Call 9811529966

Ticker

5/recent/ticker-posts

शनिदेव जी की आरती


शनिदेव जी की आरती भक्तों को उनकी प्रसन्नता और कृपा को प्राप्त करने में सहायक होती है।

शनिदेव जी की आरती


जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।

सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥

जय जय श्री शनि देव


श्याम अंग वक्र-दृष्टि चतुर्भुजा धारी।

नी लाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥

जय जय श्री शनि देव



क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।

मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥

जय जय श्री शनि देव


मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।

लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥

जय जय श्री शनि देव


देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।

विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥

जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।।


जय जय श्री शनि देव


यह आरती आप शनिदेव जी की पूजा के समय पढ़ सकते हैं। यह उनकी कृपा और आशीर्वाद को प्राप्त करने में सहायक होती है।

_____________________________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ